हेलिकॉप्टर क्रैश: वायुसेना ने मदद के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया

हेलिकॉप्टर क्रैश: वायुसेना ने मदद के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
भारतीय वायुसेना ने हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सहायता करने के लिए शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों, नीलगिरी जिला प्रशासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय को धन्यवाद पत्र दिया। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के 11 अन्य जवानों का निधन हो गया था। नजदीकी काट्टेरी गांव के लोग सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।

भारतीय वायुसेना (IAF) ने ट्वीट किया, ‘आईएएफ तमिलनाडु मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों, नीलगिरी जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और काट्टेरी गांव के स्थानीय लोगों को धन्यवाद देती है जिन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर हादसे के बाद बचाव अभियान में त्वरित एवं निरंतर सहायता प्रदान की।’

दरअसल बुधवार को सीडीएस कोयंबटूर के सलुर वायुसेना ठिकाने से वेलिंगटन हेलीकॉप्टर से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.