असम राइफल्स ने महिला के घर से जब्त की 500 करोड़ की ड्रग्स, सामने आया चीनी कनेक्शन
इंफाल
म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के मोरेह कस्बे में एक घर से ने 500 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गईं है। जानकारी के मुताबिक यह महिला म्यांमार के मांडले की रहने वाली है और उसने एक चीनी नागरिक से शादी की है।
म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के मोरेह कस्बे में एक घर से ने 500 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त की गईं है। जानकारी के मुताबिक यह महिला म्यांमार के मांडले की रहने वाली है और उसने एक चीनी नागरिक से शादी की है।
असम राइफल्स की कार्रवाई की जांच के दौरान यह बड़ा खुलासा भी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई दवाओं में 54 किलो ब्राउन शुगर और 154 किलो आइस मेथ शामिल है।
दरअसल इससे पहले पिछले माह ही मादक पदार्थ तस्करी गिरोह में शामिल होने के आरोप में एक असैन्य नागरिक समेत असम राइफल्स के तीन कर्मियों को यहां गिरफ्तार किया गया था। तब उनके पास से एक करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स