कांग्रेस सांसद दीपक बैज संसद में कोरोना पर जनता की आवाज उठा रहे थे तो भाजपा के नवरत्न सो रहे थे-कांग्रेस
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सांसद दीपक बैज आधी रात को संसद में जनता की आवाज उठा रहे थे कोरोनाकाल में केंद्र सरकार के कुप्रबंधन लापरवाही की पोल खोल रहे थे। छत्तीसगढ़ के साथ केद्र सरकार के सौतेला व्यवहार भेदभाव पर सवाल उठा रहे थे तब भाजपा के नवरत्न सो रहे थे छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा सांसदों को अपना प्रतिनिधि चुनकर आज ठगा सा महसूस कर रही है भाजपा के नवरत्न सांसद कभी भी संसद में छत्तीसगढ़ के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का दायित्व का निर्वहन नहीं कर पाए केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किये जा रहे भेदभाव का कभी विरोध नहीं किये।
सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के धान खरीदी में जानबूझकर बाधा उत्पन्न कर रहे केंद्र सरकार के विषय में संसद में जब बात रखें तब भी भाजपा के सांसद मौन थे। केंद्र सरकार धान का कटोरा छत्तीसगढ़ से उसना चावल लेने से इनकार किया छत्तीसगढ़ को किसानों के धान खरीदने के लिए मांग के अनुसार बारदाना नहीं दिया किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिए जा रहे धान की सबसे ज्यादा कीमत पर नियम शर्ते लगाई गई तब भी भाजपा के सांसद चुप रहकर मोदी सरकार के किसान विरोधी कृत्यों का समर्थन कर रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नवरत्न सांसद झूठ बोलने अफवाह फैलाने अर्नगल बयानबाजी एवं मीडियाबाजी में माहिर हैं, लेकिन जिस सर्वोच्च सदन में छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बननी चाहिये। मोदी सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, छत्तीसगढ़ विरोधी कृत्यों पर जब उनको बोलना चाहिये उस सदन में उनकी बोलती बंद रहती है। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा नेताओं और उनके सांसदों की इस करतूत को देख रही है।