तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली रवाना हुए लालू यादव, तेजस्वी-राबड़ी भी हैं साथ
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव () बुधवार शाम अचानक ही दिल्ली रवाना हो गए। तबीयत खराब होने के कारण महज दस दिन में ही उन्हें दिल्ली जाना पड़ रहा है। बुधवार शाम को के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और तेजस्वी यादव () समेत परिवार के 12 सदस्य दिल्ली रवाना हुए।
‘मेरी तबीयत ठीक नहीं’, अचानक दिल्ली रवाना हुए लालूपटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। दरअसल, बिहार में हुए दो सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले ही लालू यादव पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुशेस्वरस्थान में 27 अक्टूबर को चुनावी रैली को भी संबोधित किया था। हालांकि, अब अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए।
लालू यादव के साथ तेजस्वी और राबड़ी भीपटना एयरपोर्ट पर आरजेडी मुखिया ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। एयरपोर्ट पर जब लालू यादव पहुंचे तो उन्हें सहारा देकर गाड़ी से उतारा गया। उनके साथ बेटे तेजस्वी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थीं। चारा घोटाले में जमानत के बाद लालू यादव हाल ही पटना आए थे। इससे पहले वो लगातार दिल्ली में ही बेटी मीसा भारती के आवास पर रुके हुए थे।
एक दिन पहले ही आए उपचुनाव के नतीजे, आरजेडी को मिली शिकस्त
एक दिन पहले ही बिहार की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए उपचुनाव के रिजल्ट्स सामने आए। दोनों ही जगह जेडीयू को जीत मिली। इस चुनाव में सत्ताधारी एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जिसका नतीजा भी नजर आया कि दोनों सीटों पर जेडीयू कैंडिडेट ने फिर से कब्जा जमा लिया। दूसरी ओर महागठबंधन में उपचुनाव में फूट पड़ गई। कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, दोनों ही पार्टियों को शिकस्त मिली।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स