ट्रंप की चुप्पी पर हिलरी का वार, ‘प्रेजिडेंट को जवाब देना होगा’
अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. हिलरी ने ट्वीट कर ट्रंप से चुप्पी तोड़ने और आगे आकर मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. दुनियाभर से इस घटना के विरोध में आवाज उठ रही है. भारतीय इंजीनियर का शव मंगलवार को हैदराबाद लाया जाएगा.
हिलरी ने ट्वीट कर कहा, ”धमकी और नफरत से भरे अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हमें राष्ट्रपति को उनका काम बताने की जरूरत नहीं है. ट्रंप को आगे बढ़कर खुद इस पर जवाब देना चाहिए.”