कन्हैया के बाद कांग्रेस का 'हाथ' थामने जा रहे पप्पू यादव, पर क्या होंगी शर्तें
कन्हैया कुमार के बाद अब जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के वरिष्ठ नेता पप्पू यादव () नवम्बर के पहले सप्ताह में कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के अनुसार, बातचीत अंतिम दौर में है। पूर्व सांसद पप्पू यादव जल्द ही कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने बताया कि अभी तक उन्होंने व्यक्तिगततौर पर पप्पू यादव से इस संबंध में बातचीत नहीं की है। ये पूरी बातचीत प्रदेश स्तर पर हो रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, पप्पू यादव पहले अपनी पार्टी जन अधिकार का कांग्रेस से गठबंधन चाहते थे। लेकिन कांग्रेस की ओर से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कांग्रेस में विलय का प्रस्ताव दिया गया। जिसके बाद ये बातचीत अंतिम दौर में है।
किन शर्तों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे पप्पू यादव, ये तय होना बाकी
पप्पू यादव किन शर्तों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे, फिलहाल ये तय होना बाकी है। इससे पहले पप्पू यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस को मदद करने के भी संकेत दिये थे। सूत्रों के अनुसार, पप्पू यादव नवम्बर के पहले सप्ताह में दिल्ली आकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कांग्रेस में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं पप्पू यादव की पत्नी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) से बिहार का एक बड़ा चेहरा कन्हैया कुमार हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। जिनकों पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है। दरअसल पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन बिहार में सुपौल से सांसद रह चुकी हैं। फिलहाल वो कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं।
कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगी रंजीत रंजन
पूर्व सांसद रंजीत को उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। हालांकि अब तक के हालात के अनुसार, रंजीत रंजन कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक के लिए वोट मांगेंगी और उनके पति पप्पू यादव अपनी पार्टी ‘जाप’ के योगी चौपाल के लिए प्रचार करेंगे।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स