मोमेंटम झारखंड : 35 किमी बढ़ जायेगी जमशेदपुर से रामगढ़ की दूरी
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर बनाये गये नये रूट प्लान में जमशेदपुर, खूंटी व चाइबासा से रामगढ़ की दूरी 35 किलोमीटर बढ़ जायेगी़ यह रूट प्लान 15 से 17 फरवरी तक लागू रहेगा़ वहीं रात 11 बजे से सुबह आठ बजे तक सामान्य रोड का इस्तेमाल बस संचालक कर सकेंगे़ जमशेदपुर, खूंटी व चाइबासा से रामगढ़ की ओर जानेवाली बसें रामपुर (नामकुम), के पास से रिंग रोड पकड़ कर तुपुदाना, नया सराय (धुर्वा बस स्टैंड से वापस), रातू के काठीटांड़, दलादिली, लॉ यूनिवर्सिटी, पिठोरिया व पतरातू होते हुए रामगढ़ जायेंगी़ वहीं रामगढ़ की ओर से जमशेदपुर जानेवाली बसें उक्त मार्ग के अलावा ओरमांझी के ब्लॉक चौक होते हुए कांके के चंदवे होते हुए लॉ यूनिवर्सिटी के बायें से रिंग रोड पकड़ कर उपयुक्त रास्ते से जमशेदुपर, खूंटी व चाइबासा जायेंगी़ हालांकि रांची आनेवाले यात्रियों के लिए बीआइटी मेसरा चौक के समीप अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है़
बस वहां से आगे नहीं आयेगी. धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़ व बोकारो से रांची आनेवाली बसें बीआइटी मेसरा मोड़ से थोड़ा आगे बने अस्थायी बस स्टैंड में रुकेंगी. वहीं से पुन: वापस जायेंगी. बीआइटी मेसरा से बूटी मोड़, कांटाटोली व बरियातू के लिए सिटी राइड बस चलायी जायेगी.
बस भाड़ा नहीं बढ़ाने का निर्णय
बस ऑनर एसोसिएशन, रांची के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि ट्रैफिक एसपी के साथ बस संचालकों की बैठक हुई़ मोमेंटम झारखंड को देखते हुए अधिक दूरी तय करने के बाद भी बस का भाड़ा नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है़
अाज से सुबह छह से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
13 से 18 फरवरी तक सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों (ट्रक व अन्य भारी वाहन) का प्रवेश रांची शहरी क्षेत्र में वर्जित रहेगा.
जैप ग्राउंड में एसी बसों के लिए अस्थायी स्टैंड : सरकारी बस स्टैंड से खुलनेवाली एसी बसें राजेंद्र चाैक से दाहिने जैप ग्राउंड से खुलेगी और डाेरंडा के बड़ा घाघरा, नामकुम सदाबहार चौक से होते हुए रिंग रोड पकड़ कर बिहार अथवा जमशेदपुर की ओर जायेंगी.
रात 11 बजे से सुबह आठ बजे तक सामान्य रोड का इस्तेमाल बस संचालक कर सकेंगे. बीआइटी मेसरा से बूटी मोड़, कांटाटोली व बरियातू के लिए सिटी राइड बस चलायी जायेगी. रांची आनेवाली बसें बीआइटी मेसरा मोड़ से थोड़ा आगे बने अस्थायी बस स्टैंड में रुकेंगी