वन चायना नीति पर पलटे ट्रंप, कहा सम्मान करेंगे
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि ट्रंप और जिनपिंग के बीच कई मामलों पर बातचीत हुई और ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष के उस आग्रह पर सहमति जताई जिसमें उन्होंने वन चायना नीति का सम्मान करने की बात कही थी।
व्हाइट हाउस के मुताबिक यह बातचीत ‘बेहद ही सौहार्दपूर्ण’ रही और दोनों नेताओं ने एक दूसरे को उनके देश की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले ट्रंप ने यह कह कर चीन के साथ तनाव बढ़ा दिया था कि जरूरी नहीं कि अमेरिका आगे भी वन चाइना नीति का सम्मान करता रहेगा। चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने कहा कि अंतत: ट्रंप समझ ही गई कि चीन कितना महत्वपूर्ण है।