महाराष्‍ट्र, केरल और गुजरात में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, कोरोना की दूसरी लहर की आशंका!

महाराष्‍ट्र, केरल और गुजरात में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, कोरोना की दूसरी लहर की आशंका!
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्‍ली देश के तीन राज्‍यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिया है। शनिवार को महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650 और गुजरात में 258 नए मामले आए। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोविड-19 के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6,281 नए मामलों में से 1,700 से ज्यादा या कुल मामलों में से 27 फीसदी मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए हैं। राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई। वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई। राज्य में अब 48,439 मरीजों का उपचार चल रहा है।

केरल में 13 की मौत
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,650 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10.30 लाख तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 65,968 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 7.06 फीसदी दर्ज की गई। विजयन ने बताया कि संक्रमितों में 26 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, अब तक 9,67,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 58,606 मरीजों का उपचार चल रहा है।

गुजरात में 1,672 मरीजों का चल रहा इलाज
गुजरात में कोविड-19 के 258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,66,821 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 4,404 है। राज्य में अब 1,672 मरीजों का उपचार चल रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.