बीएमसी ने मुंबई में कोरोना को देख जारी की नई गाइडलाइन, अब 5 या ज्यादा मरीज मिले तो सील होगी बिल्डिंग

बीएमसी ने मुंबई में कोरोना को देख जारी की नई गाइडलाइन, अब 5 या ज्यादा मरीज मिले तो सील होगी बिल्डिंग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई
वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने कहा है कि यदि एक बिल्डिंग में 5 या ज्यादा कोरोना पेशेंट पाए जाते हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा।

बीएमसी ने यह भी बताया, ‘जो लोग घरों पर क्वारंटीन किए गए हैं उनके हाथों के पीछे मुहर लगाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन में बिना मास्क यात्रा कर रहे लोगों की निगरानी के लिए 300 मार्शल हायर किए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त मार्शर्ल्स मुंबई में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेंगे।’ आईएस चहल ने कहा, ‘वेडिंग हॉल, क्लब और रेस्ट्रॉन्ट्स आदि में छापेमारी की जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि वहां कितनी संजीदगी से नियमों का पालन किया जा रहा है। ब्राजील से लौट रहे लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन में जरूर भेजा जाएगा। जहां पर कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं वहां टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।’

उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
उधर, महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना के असर को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। राज्य के विदर्भ इलाके में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि विदर्भ के यवतमाल, अकोला और अमरावती इन 3 जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। ऐसे में गुरुवार की इस बैठक में इन तीन जिलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इन तीन जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाएगी या नहीं? महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 4787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 20,76,093 तक पहुंच गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि राज्य में अब तक कुल 51,631 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में फिलहाल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 38,013 है।

के 721 नए केस
मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 721 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। इसकी वजह से बीएमसी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। मुंबई में अबतक कुल मामले 3,15,751 तक पहुंच गए हैं जबकि शहर में अब तक 11,428 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.