सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ाई
भोपाल. सुप्रीम कोर्ट ने मप्र के निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही बची हुई सीट्स प्रदेश के बाहर के विद्यार्थियों को एडमिशन देने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
इस आदेश के बाद सोमवार से ही काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में डीएमई का कहना है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश की जानकारी मिल गई है. लेकिन अब तक फाइनल आर्डर प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थियों को मैसेज कर इसकी जानकारी दी गई है अगर वे आज ही आ जाते हैं तो उनकी काउंसलिंग कर दी जाएगी.
प्रदेश के बाहर के विद्यार्थियों को एडमिशन के बारे में उनका कहना था कि फाइनल आर्डर मिलने के बाद ही वे इस बारे में बता पाएंगे. 7 अक्टूबर तक एडमिशन की तारीख बढ़ाए जाने के बाद काउंलिंग के लिए बैठक भी शुरू हो गई है.