सऊदी अरब के प्रिंस से मिलने के लिए चुपके से निओम पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री

सऊदी अरब के प्रिंस से मिलने के लिए चुपके से निओम पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दुबई
संयुक्‍त अरब अमीरात और बहरीन के बाद खाड़ी देशों में सबसे शक्तिशाली देश सऊदी अरब के साथ इजरायल के संबंध सामान्‍य होने की ओर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। अपनी तरह के एक बड़े घटनाक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू रविवार को सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्‍मद बिन सुल्‍तान और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से म‍िलने के लिए निओम शहर पहुंचे। इस दौरान इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ योस्‍सी कोहेन भी मौजूद थे।

चारों लोगों के बीच यह अत्‍यंत गोपनीय बैठक सऊदी अरब के निओम शहर में हुई। इजरायली पीएम के कार्यालय ने इस बैठक के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं की है लेकिन उनके विमान को सऊदी अरब जाते हुए ट्रैक किया गया है। अमेरिका सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंधों को सामान्‍य बनाने पर लगातार जोर दे रहा है और इस सबको लेकर पहली बार इतने उच्‍च स्‍तर पर बैठक हुई है।

इजरायल अखबार हारित्‍ज के मुताबिक यह वही प्‍लेन है जिसके जरिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू कई बार रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री काफी समय से इस प्रयास में हैं कि खाड़ी देश इजरायल के साथ संबंधों को सामान्‍य बनाएं ताकि ईरान के खतरे से निपटा जा सके। सऊदी अरब ने अब तक इजरायल के साथ संबंध सामान्‍य बनाने का खंडन किया है। सऊदी अरब ने कहा है कि फलस्तिनीयों के मुद्दे का पहले समाधान होना चाहिए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.