इमरान खान का दावा- पाकिस्तान पर इजरायल को मान्यता देने का डाला जा रहा दबाव

इमरान खान का दावा- पाकिस्तान पर इजरायल को मान्यता देने का डाला जा रहा दबाव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार पर को मान्यता देने का दबाव है, मगर इस्लामाबाद कभी भी ‘जियोनिस्ट्स’ के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा। खान ने एक निजी टेलीविजन के इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अरब देशों के इजरायल को मान्यता देने के बाद, इस्लामाबाद को भी इजरायल को मान्यता देने के लिए कहा जा रहा है, जिसे उनकी सरकार ने फिलहाल खारिज कर दिया है।

फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा होने तक इजरायल को नहीं देंगे मान्यता
इमरान खान ने कहा है कि इजरायल को मान्यता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि दशकों पुराने फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा नहीं हो जाता। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इजरायल को मान्यता देने के बारे में उनका कोई ‘दूसरा विचार’ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इजरायल को मान्यता देने के बारे में मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं है, जब तक कि फिलीस्तीनियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है।’

पढ़ें-

दबाव डालने वाले देशों का नाम बताने से इमरान ने किया मना
जब खान से उन देशों का नाम पूछा गया, जिन्होंने इस्लामाबाद को इजरायल को मान्यता देने के लिए दबाव दिया है तो उन्होंने इसका जवाब देने से परहेज किया और चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा, ‘ऐसी चीजें हैं, जो हम नहीं कह सकते। उनके साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।’

अमेरिका में इजरायल के प्रभाव के कारण डाला जा रहा दवाब
इमरान खान ने दोहराया कि पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने इजरायल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद जिन्ना के नक्शे कदम पर चलते हुए फिलिस्तीन को समर्थन जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इजरायल का अमेरिका में एक मजबूत प्रभाव है और इजरायल को मान्यता देने के लिए अन्य देश दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दबाव अमेरिका में इजरायल के गहरे प्रभाव के कारण है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.