दिवाली से पहले आसमान में होगी आतिशबाजी जब चरम पर होगी उल्कापिंडों की बरसात

दिवाली से पहले आसमान में होगी आतिशबाजी जब चरम पर होगी उल्कापिंडों की बरसात
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
नवंबर के महीने में एक बार फिर आसमान चमकने वाला है। दिवाली के हफ्ते में जमीन पर पटाखे भले ही न चलाए जाएं, आसमानी आतिशबाजी पक्की है। खास बात यह है कि इस महीने दो-दो Meteor Shower यानी उल्कापिंडों की बारिश होगी। आसमान से टूटकर गिरते तारे जो अद्भुत नजारे बनाने वाले हैं, उन्हें लेकर ऐस्ट्रोनॉमर्स बेहद उत्साहित हैं।

दक्षिणी Taurid और उत्तरी Taurid Shower ऐक्टिव हो चुके हैं और जल्द ही ये आसमान को रोशन करेंगे। दक्षिणी Taurid की पीक जारी है वहीं, उत्तरी Taurid 11-12 नवंबर को सबसे ज्यादा ऐक्टिव होगा। Taurid तब पैदा होते हैं जब धरती Comet 2P-Encke के मलबे से गुजरती है। ऐसे में टूटते तारे धरती से दिखाई देते हैं।

क्यों खास हैं ये टूटते तारे
Leonid इसी हफ्ते ऐक्टिव हुए हैं और इस महीने के आखिर में ये जारी रहेंगे। यह Comet 55P/Tempel-Tuttle से आते हैं और सदियों से बड़ी संख्या में टूटते तारे इस दौरान आसमान रोशन करते हैं। कई बार एक घंटे में सैकड़ों तारे देखे जा सकते हैं।

हालांकि, अमेरिकन मीटियर सोसायटी (AMS) का कहना है कि ऐसा मुश्किल है कि ऐसी भारी बारिश हमें अपने जीवन में देखने को मिलें। हो सकता है कि साल 2030 में ऐसी बारिश मिले। इस साल Leonid 16-17 नवंबर को एक घंटे में 15 तारे तक दिखा सकता है जब चांद की वजह से ज्यादा रुकावट नहीं होगी।

कैसे देखे जा सकते हैं
इन्हें सुबह होने से पहले देखा जा सकेगा। ज्यादा रोशनी में इन्हें देखना मुश्किल होगा। जमीन पर लेटकर देखने से ज्यादा तारों को देखे जाने की संभावना रहेगी। तारामंडल या की दिशा से आने से इन्हें देखा जा सकेगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.