शैंपेन, डांस, लाखों की भीड़…अमेरिका की सड़कों पर यूं मनाया जा रहा बाइडेन की जीत का जश्न
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। जीत के बाद बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि नाराजगी और कड़वी बयानबाजी को पीछे छोड़कर सभी लोग एक राष्ट्र के तौर पर साथ आएं। ट्रंप को हराकर वाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे। बाइडेन की जीत के साथ ही अमेरिका की सड़कों पर जश्न भी शुरू हो गया और डीसी से लेकर कैलिफॉर्निया तक बाइडेन समर्थकों ने शैंपेन, डांस और कारों के हॉर्न बजाकर डेमोक्रेट्स की जीत का जश्न मनाया।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। बाइडेन की जीत के साथ ही अमेरिका की सड़कों पर जश्न भी शुरू हो गया है और डीसी से लेकर कैलिफॉर्निया तक बाइडेन समर्थक शैंपेन, डांस और कारों के हॉर्न बजाकर डेमोक्रेट्स की जीत का जश्न मना रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। जीत के बाद बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि नाराजगी और कड़वी बयानबाजी को पीछे छोड़कर सभी लोग एक राष्ट्र के तौर पर साथ आएं। ट्रंप को हराकर वाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे। बाइडेन की जीत के साथ ही अमेरिका की सड़कों पर जश्न भी शुरू हो गया और डीसी से लेकर कैलिफॉर्निया तक बाइडेन समर्थकों ने शैंपेन, डांस और कारों के हॉर्न बजाकर डेमोक्रेट्स की जीत का जश्न मनाया।
बाइडेन की जीत के साथ खत्म हुआ श्वेत-अश्वेत संघर्ष!
हाल ही में अमेरिका अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की वजह से चर्चा में था। दुनियाभर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ कैंपेन चला। ज्यादातर लोग श्वेत-अश्वेतों के इस संघर्ष के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार मान रहे थे। बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर इस संघर्ष का भी पटाक्षेप होता दिखा।
जीत के जश्न में कोरोना को भूले लोग, उमड़ी लाखों की भीड़
यह नजारा वाइट हाउस के पास बने ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा के पास का है। बाइडेन की जीत से खुश उनके समर्थकों ने वाइट हाउस के आसपास भारी संख्या में इकट्ठा होकर नारेबाजी की और अपनी-अपनी कारों के हॉर्न बजाकर जश्न मनाया।
बाइडेन ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, 20 जनवरी को लेंगे शपथ
पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गए जो जीत के लिए जरूरी थे। पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं। बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।
ट्रंप के समर्थकों में निराशा, खुद ट्रंप ने नहीं मानी हार
हालांकि इस जश्न के बीच ट्रंप के समर्थकों को मायूसी का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ ट्रंप ने हार मानने से न केवल इनकार किया बल्कि अपनी जीत का दावा भी किया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘इस चुनाव में मैं जीता, वह भी बड़े अंतर से।’ उनके प्रचार अभियान ने भी हार नहीं मानने का संकल्प ले रखा है और कई राज्यों में मुकदमे दायर कर दिए हैं।
बाइडेन की जीत से ज्यादा ट्रंप की हार की खुशी!
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के समर्थक और आम लोग जिस अंदाज में अमेरिका की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं, उससे साफ जाहिर है कि उन्हें बाइडेन की जीत से कहीं ज्यादा ट्रंप की हार की खुशी है। दक्षिणपंथी ट्रंप ने बीते 4 सालों में अमेरिका में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण किया और लोग ट्रंप को अपने रवैये के चलते अमेरिका का ‘माहौल’ खराब करने का जिम्मेदार मानते हैं।
अमेरिका की सड़कों पर जमकर खुलीं शैंपेन
मीडिया में बाइडेन की जीत की खबरों के आने के साथ ही बाइडेन समर्थक सड़कों पर उतरने लगे थे। दोपहर होते-होते यह संख्या हजारों में तब्दील हो गई। वीकेंड होने के चलते लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शैंपेन खोलकर इस अंदाज में जश्न मनाया।
#WATCH: People celebrate the victory of Joe Biden on the streets of Washington DC. #USElectionResults2020 https://t.co/sIKt9OxEZh
— ANI (@ANI) 1604778827000
बाइडेन की जीत से खुश हैं भारतीय-अमेरिकी
भारतीय-अमेरिकियों ने शनिवार को कहा कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने से रोमांचित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस की जीत को समुदाय के सपने के साकार होने जैसा करार दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी की बाइडेन-हैरिस की जोड़ी ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस की जोड़ी को हराया है।
बाइडेन ने कहा, यह हम सबके एकजुट होने का समय
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को कहा कि वह अमेरिकी जनता के उन पर और उनकी साथी और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर जताए गए विश्वास को लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने देशवासियों से कहा कि यह एकजुट होने का समय है।