डोनाल्ड ट्रंप ने अब भी नहीं मानी हार, बोले- मुझे मिले 7.1 करोड़ वैध वोट, मैं ही जीता

डोनाल्ड ट्रंप ने अब भी नहीं मानी हार, बोले- मुझे मिले 7.1 करोड़ वैध वोट, मैं ही जीता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटनएक ओर जहां पूरा अमेरिका () में डेमोक्रेट कैंडिडेट () की जीत का जश्न मना रहा है, तो वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप () ने अब तक हार नहीं मानी है। बाइडेन की जीत की घोषणा पर करीब 5 घंटे चुप्पी साधे रहने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया और खुद के जीतने का दावा किया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई गलत चीजें हुई हैं, जिन्हें पर्यवेक्षकों को नहीं देखने दिया गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’

‘लाखों लोगों को भेजे गए मेल-इन बैलट्स, जो उन्होंने मांगे ही नहीं’ ट्रंप ने मेल-इन बैलट्स के जरिए जालसाजी के अपने दावे को दोबारा दोहराया है। ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, ‘लाखों की संख्या में मेल-इन बैलट्स लोगों को भेजे गए जो उन्होंने कभी मांगे ही नहीं थे।’ ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘7 करोड़ 10 लाख वोट…रेकॉर्ड वोट हैं जो किसी राष्ट्रपति को चुनाव के दौरान मिले हों।’ ट्रंप इससे पहले भी मेल-इन बैलट्स की गणना पर सवाल उठा चुके हैं।

पढ़ें:
दो दिन पहले ही कर दी थी जीत की घोषणा, मेल इन बैलट्स को बताया था फर्जी
ट्रंप ने दो दिन पहले ही खुद के जीतने की घोषणा कर दी थी। गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा करते हुए आशंका जताई थी कि फर्जी वोटों के जरिए इस चुनाव को ‘चुराने’ की कोशिश की जा रही है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हैरानी की बात है कि मेल इन बैलट्स किस तरह एक पक्ष (डेमोक्रेट) की तरफ ही दिख रहे हैं। यह एक भ्रष्ट प्रैक्टिस है और लोगों को भी भ्रष्ट बनाती है, भले ही वे अंदर से ऐसे न हों।

जीत पर बाइडेन ने कहा, मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति
उधर राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर जो बाइडेन ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना है। हमारा आगे का काम मुश्किल होगा, लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा- चाहे आपने मुझे वोट किया हो या नहीं। आपने जो भरोसा मुझपर दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगा।’ बता दें कि पेन्सिल्वेनिया में ट्रंप आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे मेल-इन बैलेट की गिनती की गई, वैसे-वैसे बाइडेन आगे निकलते चले गए।

देखें:
बाइडेन के पास 273 इलेक्टोरल वोट, ट्रंप के पास क्या विकल्प?
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गए जो जीत के लिए जरूरी थे। पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार चुनाव को लेकर कहते रहे हैं कि इसको लेकर अदालत का रुख करेंगे। लेकिन वहां से उनको क्या राहत मिल सकती है, यह कहना बहुत मुश्किल है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *