कोरोना के कहर से बेहाल हुआ ब्रिटेन, पूरे देश में 1 महीने तक लॉकडाउन लगाने की तैयारी

कोरोना के कहर से बेहाल हुआ ब्रिटेन, पूरे देश में 1 महीने तक लॉकडाउन लगाने की तैयारी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लंदन
ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन लागू पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा हो सकती है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की।

इनको छोड़कर सबकुछ रहेगा बंद
द टाइम्स की खबर के मुताबिक, नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया जा सकता है। संभावित पाबंदियां दिसंबर में क्रिसमस तक लागू रह सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और वर्तमान में स्थानीय स्तर पर लागू तीन चरण के लॉकडाउन के तहत क्षेत्रीय स्तर पर उपाय किये जाने की भी संभावना है।

सोमवार को हो सकता है ऐलान
यूके चांसलर ऋषि सुनक, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर ऑफ द डची ऑफ लैंकेस्टर माइकल गोव बैठक में उपस्थित थे। उन खबरों पर अभी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सह कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट की प्रतिक्रिया आनी बाकी है, जिनके अनुसार जॉनसन सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।

से अबतक 989,745 लोग संक्रमित
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 989,745 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 46,229 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 274 से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ा है, जबकि 24405 नए केस सामने आए हैं। केवल ब्रिटेन ही नहीं, अमेरिका और यूरोप के कई देशों में कोरोना का कहर इन दिनों तेजी से बढ़ा है। अकेले फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक 1 लाख मामले सामने आए हैं। यह पूरी दुनिया में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के केसों का रिकॉर्ड है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.