यूएन में भी झूठ बोलने से बाज नहीं आया पाकिस्तान, भारत पर लगाया आतंकी हमले कराने का आरोप

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

न्यूयॉर्क
जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच से भी झूठ बोलने से बाज नहीं आया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और जमात उल अहरार जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों को सीमा पार हमले के लिए भेज रहा है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि ये आतंकी संगठन उसकी सेना और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।

भारत पर आतंकी हमले कराने का लगाया आरोप
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी मिशन के प्रथम सचिव जेहानजेब खान ने सीनाजोरी दिखाते हुए झूठ बोला कि पिछले एक दशक में भारत प्रायोजित आतंकी हमलों में हजारों की संख्या में पाकिस्तानी मारे गए हैं और घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने जवाब देने के अधिकार का दुरुपयोग करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद का इस्तेमाल अपने पड़ोसी देशों खासकर पाकिस्तान के खिलाफ किया है।

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग
अपने प्रधानमंत्री इमारान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तानी राजनयिक ने आरोप लगाया कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम आबादी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन आर्थिक परियोजना (CPEC) को बाधित करने के लिए भारत भाड़े के आतंकवादियों का इस्तेमाल कर हमले करवा रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी राजनयिक ने बिना किसी सबूत के झूठे दावे करते हुए चीनी दूतावास और कराची के शेयर बाजार पर हुए आतंकी हमले को भी भारत से जोड़ा।

यूएन में भारत ने की थी पाकिस्तान की बोलती बंद
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने मानवाधिकार के मुद्दे पर पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी थी। जिनेवा में भारतीय स्थायी मिशन में प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने जवाब देने के भारत के अधिकार के दौरान मानवाधिकार को लेकर पाकिस्तान के आरोपों की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मां, बहन और बेटियों की दुर्दशा हो रह है और उनके प्रधानमंत्री इमरान खान इसे नया पाकिस्तान कहते हैं।

पाकिस्तान में मानवाधिकार रक्षकों को डरा रही सरकार
भारत ने कहा था कि पाकिस्तान में मानवाधिकार रक्षकों को पाकिस्तानी सरकार की प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ डराया और धमकाया जा रहा है। इन्हें गुप्त रूप से हिरासत में लेकर यातनाएं दी जा रही हैं। लोगों को चुप कराने के लिए गायब तक किया जा रहा है। पाकिस्तान में बेटियां, बहनें और माताएं दुर्दशा में है और इमरान खान इसे नया पाकिस्तान कहते हैं। आतंकवाद के नाम पर निर्देश लोगों को गोली मारी जा रही है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.