ट्रंप ने मीडिया को क्यों कहा ‘बेईमान’?
वाशिंगटन : पत्रकारों को धरती पर सबसे बेईमान इंसान बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मीडिया के साथ युद्ध चल रहा है। उन्होंने पत्रकारों को चेताया कि उनके शपथ समारोह में कम लोगों के आने की झूठी खबरें फैलाने के नतीजे भी उन्हें समझ लेना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि आप सभी ने देखा कि वहां पर बड़ी संख्या में लोग आए थे और कार्यक्रम स्थल लोगों से खचाखच भरा था। जबकि सुबह उठकर मैंने एक न्यूज चैनल देखा तो वे खाली मैदान दिखा रहे थे। आप कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छी भीड़ नहीं जुटा पाए, मैं कहता हूं, वहां बारिश भी हो रही थी जिसने लोगों को वहां आने से रोका।
ईश्वर ने देखा, बारिश में भी मैंने अपनी स्पीच जारी रखी थी। मेरे लिए वहां शानदार माहौल था क्योंकि वहां लाखों लोग थे। मुझे लगता है कि मैंने गलती से वह चैनल लगा दिया जो दिखा रहा था कि मैदान खाली था।