विदेशी नरमी से सोने की चमक हुई फीकी, कीमत पहुंची नीचे
नयी दिल्ली : विदेशी बाजार में नरमी के रुख के कारण भारत के सर्राफा बाजारों में शनिवार को सोने की चमक फीकी पड़ गयी है. सोने के भाव स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने के चांदी में 100 रुपये का सुधार हुआ और यह 41,700 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.
बाजार सूत्रों का कहना है कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सोने की मांग में नरमी रही पर विदेशों में मजबूती के समचार से इसकी गिरावट कुछ सीमित रही. सिंगापुर में सोना 0.46 फीसदी सुधरकर 2.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. चांदी 0.38 फीसदी चढ़कर 17.06 डॉलर प्रति औंस रही. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 55-55 रुपये घटकर क्रमश: 29,575 रुपये और 29,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.
गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही. चांदी हाजिर 100 रुपये सुधर कर 41,700 रुपये प्रति किलो बंद हुए, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रुपये टूटकर 41425 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा.