चुनावी रैली में ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक, बोले- पीएम मोदी ने की मेरी तारीफ

चुनावी रैली में ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक, बोले- पीएम मोदी ने की मेरी तारीफ
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नेवादा
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति और प्रतिद्वंदी उम्मीदवार धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। ट्रंप ने नेवादा के एयरपोर्ट रैली में जो बाइडेन का जमकर मजाक भी उड़ाया। उनकी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। इन सबसे बीच ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर उनके काम की तारीफ की है।

बाइडेन को बताया अबतक का सबसे खराब उम्मीदवार
ट्रंप ने नेवादा की एयरपोर्ट रैली में बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्हें अबतक के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए सबसे खराब उम्मीदवार करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह जीवित भी हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ की है।

ट्रंप बोले- पीएम मोदी ने की मेरी तारीफ
उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दुनिया का सबसे अच्छा प्रोग्राम है। हमने भारत और दूसरे अन्य देशों के कुल टेस्ट से भी ज्यादा कोरोना वायरस का टेस्ट किया है। इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। हमने भारत से 44 मिलियन ज्यादा टेस्ट किए हैं। भारत में अरबों की जनसंख्या है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने मुझे कॉल कर कहा कि मैंने कोरोना टेस्ट के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है।

ट्रंप की रैलियों में कोरोना नियमों का उड़ रहा मजाक
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। ऐसे में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप की रैलियों में ऐसे ही लापरवाही जारी रहती है तो ये कोरोना का सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 6,692,091 तक पहुंच गया है। जबकि, इसके संक्रमण से अबतक 198,239 लोगों की मौत हो चुकी है।

नेवादा में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे ट्रंप
ट्रंप नेवादा में जीत पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्हें नेवादा से हिलेरी क्लिंटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए टीम ट्रंप इस बार लोगों को लुभाने के लिए रैलियों पर ज्यादा जोर दे रहा है। जबकि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ऑनलाइन तरीकों से मतदाताओं से संपर्क कर रही है। 2004 के बाद से नेवादा से किसी भी रिपब्लिकन उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.