पहचाना गया फ्रांसीसी महिला से गैंगरेप करने वाला मुख्य आरोपी, पाकिस्तान में बवाल जारी
पाकिस्तान में फ्रांस की एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने कहा कि लाहौर पुलिस ने इस घटना के संदिग्ध के डीएनए का मिलान कर लिया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के विरोध में पूरे पाकिस्तान में बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
आरोपियों को फांसी दिए जाने की हो रही मांग
पाकिस्तान सरकार पर आरोपियों को फांसी दिए जाने का भी दबाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के धार्मिक दल अपराधियों को सरेआम फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लाहौर, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में कई प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनारियों ने मांग की है कि सरकार गुनहगारों को गिरफ्तार करके असाधारण सजा दे।
प्रमुख आरोपी की हुई पहचान
लाहौर पुलिस के अनुसार मुख्य संदिग्ध की पहचान 27 साल के आबिद अली के रूप में हुई है। वह लाहौर से 400 किलोमीटर दूर बहावलनगर का रहने वाला है। आबिद अली के डीएनए का मिलान हो गया है। उसे और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गयी हैं।
पहले भी रेप के मामले में पकड़ा जा चुका है आरोपी
आरोपी आबिद अपने निवास पर 2013 में एक महिला एवं उसकी बेटी के सामूहिक बलात्कार में भी शामिल था। उसे पकड़ा गया था लेकिन प्रभावित परिवार ने दबाव में उसे माफ कर दिया और वह जेल से रिहा हो गया था। पुलिस अब उसकी पूरा कच्चा चिठ्ठा खंगालने में जुट गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।
कार खराब होने के दौरान हुई घटना
यह घटना पाकिस्तान के लाहौर के पास की बताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस की रहने वाली एक महिला गुरुवार सुबह अपने दो बच्चों के साथ लाहौर से गुजरांवाला की तरफ जा रही थी। इस दौरान उसकी कार अचानक बंद पड़ गई। अंधेरी रात में महिला ने कार में बैठकर मदद आने तक इंतजार करने का फैसला किया।
बच्चों के सामने किया गैंगरेप
महिला ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि इस दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने कार की खिड़की को तोड़कर उसे बाहर खींच लिया। इसके बाद इन लोगों ने पास के एक खेत में पीड़िता के बच्चों के सामने ही गैंगरेप किया। हमलावर अपने साथ पीड़िता के गहने, नकदी और तीन एटीएम कार्ड भी अपने साथ लेकर चले गए।