कुलभूषण जाधव का केस लड़ सकें भारतीय वकील, कोई कानून नहीं बदलेगा पाकिस्तान
भारत के रिटायर्ड नौसैनिक अधिकारी को न्याय देने का नाटक पाकिस्तान करता आ रहा है। हालांकि, जब उसे मौका मिलता है वह अपना असली चेहरा भी दिखा देता है। अब पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए भारतीय वकीलों को इजाजत देने को कोई कानून बदलने से इनकार कर दिया है।
कानून बदलने से इनकार
पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को बताया है कि पाकिस्तान ने भारत के वकील को केस लड़ने की इजाजत देने के लिए अपना कानून बदलने से इनकार कर दिया है। इससे पहले इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के निर्देश पर जाधव की मौत की सजा पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का मौका देने के लिए पाक को कानून में बदलाव करना पड़ा था। इसे लेकर इमरान खान सरकार का विपक्ष ने विरोध भी किया था।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने दिया झटका
वहीं कुछ दिन पहले ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा था कि जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका भारत को मिलना चाहिए। हाई कोर्ट ने केस की सुनवाई भी एक महीने के लिए टाल दी है। जाधव पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद हैं और मौत की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के लिए वकील की नियुक्त के मामले पर सुनवाई चल रही है।