केवल ट्रंप ही रोक सकते हैं अगला 9/11, ओसामा की भतीजी का दावा

केवल ट्रंप ही रोक सकते हैं अगला 9/11, ओसामा की भतीजी का दावा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच कुख्यात आतंकी की भतीजी ने बड़ा बयान दिया है। उसने दावा किया है कि केवल ही अमेरिका को 9/11 जैसे हमले से बचा सकते हैं। वहीं, अगर जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इस जैसा एक और हमला हो सकता है। 11 सितंबर 2001 को खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकवादियों ने अमेरिका में 4 हमलों को अंजाम दिया था। इन हमलों में 2977 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

ओसामा के बड़े भाई की बेटी हैं नूर
ओसामा बिना लादेन के बड़े भाई यसलाम बिन लादिन की बेटी हैं। यसमान की शादी प्रसिद्ध स्विस लेखक कारमेन ड्यूफोर के साथ हुई है। 1988 में यसमान और कारमेन का तलाक हो गया था। तब से नूर बिन लादिन अपनी दो बहनों वफ़ा और नाजिया के साथ स्विट्जरलैंड में अपनी मां के साथ रहती हैं। यह परिवार ओसामा बिन लादेन से दूरी दिखाने के लिए अपने उपनाम को लादेन की जगह लादिन लिखता है।

ट्रंप ही अमेरिका और हमें बचा सकते हैं
न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए इंटरव्यू में ओसामा बिन लादेन की भतीजी नूर बिन लादिन ने कहा कि आईएसआईएस ने ओबामा और बाइडेन के कार्यकाल के दौरान प्रसार किया और वे यूरोप तक आ गए। ट्रंप ने दिखाया है कि वे अमेरिका और हमें विदेशी खतरों से बचा सकते हैं। वे आतंकवादियों को हमले का मौका मिलने से पहले ही उन्हें खत्म कर सकते हैं।

ट्रंप की समर्थक हैं लादेन की भतीजी
नूर बिन लादिन ने कहा कि वह भले हीं स्विट्जरलैंड में रहती हैं, लेकिन वे दिल से खुद को अमेरिकी मानती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने कमरे में अमेरिका का बड़ा झंडा लगाया था। उनका सपना छुट्टी के समय पूरे अमेरिका का आरवी ट्रिप (Recreational Vehicle Trip) करना है। उन्होंने कहा कि 2015 से ही वह ट्रंप की समर्थक रही हैं। मैंने दूर से ही उन्हें देखा है। मैं उनके संकल्प की प्रशंसा करती हूं।

कट्टरपंथी इस्लाम से अमेरिकी वामपंथियों ने किया गठजोर
नूर बिन लादिन ने कहा कि ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फिर से चुना जाना चाहिए। यह न केवल अमेरिका, बल्कि पश्चिमी सभ्यता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आप पिछले 19 वर्षों में यूरोप में हुए सभी आतंकवादी हमलों को देखिए। इन घटनाओं ने हमें पूरी तरह से हिला दिया है। कट्टरपंथी इस्लाम ने हमारे समाज में गहरी पैठ बना ली है। अमेरिका में यह बहुत चिंताजनक है कि वामपंथियों ने उस विचारधारा को फैलाने वाले लोगों के साथ गठबंधन कर लिया है।

इल्हान उमर पर ओसामा की भतीजी का आरोप
ओसामा बिन लादेन की भतीजी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इल्हान उमर अमेरिका से नफरत करती हैं। उन्होंने दावा किया कि उमर ने मिनिसुएटा से पकड़े गए आईएसआईएस के 13 रंगरूटों के लिए नरमी की अपील की थी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.