नाभा जेल ब्रेक कांड का मुख्य सरगना इंदौर में गिरफ्तार
इंदौर. नाभा जेल ब्रेक मामले के कुख्यात अपराधी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा को मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नीटा के अलावा पंजाब का एक और कुख्यात अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा पिता सुरजीत सिंह जाट निवासी वार्ड नं 06 शहीद भगत सिंह आईटीआई के सामने लुधियाना रोड जिला मोगा पंजाब एक अत्यंत दुर्दान्त अपराधी है जो पंजाब में बड़ी बड़ी आपराधिक गैंग को संचालित करता है और गुरप्रीत सिंह सैखन, हरबिंदर सिंह उर्फ बिक्की, जयपाल सिंह एवं अन्य अपराधियों का सहयोगी है और वर्ष 2012 से संघटित अपराध जैसे अपहरण लूट डकैती वाहन छीनना आदि अपराधों में संलिप्त रहा है.
बीते साल नाभा जेल से जालंधर न्यायालय में जाते समय पंजाब के मुख्य गैंगस्टर सूखा कहलावन की पुलिस अभिरक्षा में हत्या करने में मुख्य भूमिका थी. वर्ष 2012 में जोधपुर राजस्थान जिले में भी अपहरण एवं डकैती कांड का मुख्य आरोपी रहा है. कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा अपराध करने के बाद दुबई भाग गया था. वापस भारत आते ही जनबरी 2016 में फिर गिरफतार किया गया था.
नीटा ने बीते साल 27 नवंबर को नाभा जेल से अपने साथियों हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू,गुरप्रीत सिंह सैखन, अमनदीप सिंह उर्फ धौतियान, कद्गमीरा सिंह के साथ जेल तोड़कर फरार हो गए थे, तभी से उनकी तलाश जारी थी. पंजाब सरकार के द्वारा कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा को गिरफ्तार करने के लिए पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
इन दोनों आरोपियों को इंदौर पुलिस द्वारा निरवाना एम्पायर फ्लैट नं 202 स्कीम नं 94 ईडी एमआर 9 चौराहा खजराना इंदौर से गिरफ्त में लिया गया है. इनके पास से 8 मोबाइल 1 लैपटाप 92000 रु नगद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है.