FATF से बचने के लिए पाकिस्तान का नाटक जारी, हाफिज सईद के 3 साथियों को जेल, अब्दुल रहमान को सिर्फ डेढ़ साल की कैद
इस्लामाबाद
कुछ दिन पहले ने 88 आतंकी संगठनों और उनके आकाओं पर प्रतिबंध लगाया था। इसी कड़ी में फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल होने से बचने की पाकिस्तान की कोशिश का सिलसिला जारी है। उसने अब जमात-उद दावा के तीन नेताओं और हाफिज सईद के नजदीकी साथियों को सजा सुनाई है।
कुछ दिन पहले ने 88 आतंकी संगठनों और उनके आकाओं पर प्रतिबंध लगाया था। इसी कड़ी में फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल होने से बचने की पाकिस्तान की कोशिश का सिलसिला जारी है। उसने अब जमात-उद दावा के तीन नेताओं और हाफिज सईद के नजदीकी साथियों को सजा सुनाई है।
दो आतंकियों को 16 साल जेल
पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी कोर्ट ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के तीन टॉप नेताओं को सजा सुनाई है। इनमें से अब्दुल रहमान मक्की को सिर्फ डेढ़ साल जेल की सजा दी गई है। उसके अलावा प्रफेसर जफर इकबाल और अब्दुल सलाम को 16 साल की सजा दी गई है। आतंकवाद के प्रसार और फंडिंग के केस में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।
दाऊद का नाम भी था शामिल
कुछ दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इब्राहिम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है।