पुलवामा हमले पर अपनी आतंकी कुंडली देख तिलमिलाया पाकिस्तान

पुलवामा हमले पर अपनी आतंकी कुंडली देख तिलमिलाया पाकिस्तान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
पिछले साल फरवरी में भारत के 40 जवानों की शहादत के पीछे जिन आतंकियों का हाथ था, उनका कच्चा-चिट्ठा चार्जशीट में दाखिल किए जाने से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। 13,500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट में हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना
समेत जिन 20 आतंकियों को आरोपी बनाया गया है, उनसे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा होते देख उसने उल्टा भारत पर ही आरोप लगाए हैं। पाक ने बयान जारी कर भारत की ‘तथाकथित चार्जशीट’ को खारिज कर दिया है और आरोप लगाया है कि भारत ने ऐसा जम्मू-कश्मीर में अपने आतंकवाद को छिपाने के लिए किया है।

भारतीय जनता पार्टी पर आरोप
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने पाकिस्तान-विरोधी विचारों और घरेलू राजनीति फायदे के लिए उसके ऊपर पुलवामा हमले का झूठा आरोप लगाया है। बयान में कहा गया है- ‘पुलवामा हमला भारत में लोकसभा चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले हुआ और जिन विस्फोटकों का इस्तेाल किया गया वे भारत के अधिकार वाले जम्मू-कश्मीर में रखे गए थे। मुख्य आरोपियों को भारतीय सेना मार चुकी है। इन सब बातों पर कई सवाल खड़े होते हैं।’

जांच में सहयोग करने का दिखावा
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने कोई ठोस सबूत नहीं दिया है और सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉपगैंडा चला रहा है। उसने यह भी कहा है कि वह कार्रवाई करने योग्य जानकारी दिए जाने पर सहयोग के लिए तैयार है। पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जिसका पाकिस्तानी वायुसेना ने सामना किया। उसने दावा किया है कि घटना में दो भारतीय जंगी जहाज गिरा दिए गए और भारत के पायलट को कैद कर लिया गया। पायलट को शांति संदेश के तौर पर छोड़ भी दिया गया।

चार्जशीट में शामिल कई नाम
जम्मू स्थित NIA की विशेष अदालत में पहुंची टीम ने करीब 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि हमले में इस्तेमाल किया गया RDX पाकिस्तान से घाटी में लाया गया था। चार्जशीट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर को आरोपी बनाया है। इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.