समुद्र में चीन का शक्ति प्रदर्शन, साउथ चाइना सी में एक साथ चार मिसाइलों का किया टेस्ट
साउथ चाइना सी में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चीन ने बुधवार देर रात चार मिसाइलों का टेस्ट किया। बताया जा रहा है कि ये चारों मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। चीन ने पहले ही हेनान द्वीप के पास मिसाइल टेस्ट को लेकर नोटम जारी किया हुआ था। जिसके कारण इस क्षेत्र में हवाई यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
हेनान और पारसेल द्वीप के पास किया मिसाइल टेस्ट
चीन ने यह कदम अमेरिकी खोजी जहाजों के उसकी वायुसीमा के नजदीक उड़ान भरने के बाद उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने इन मिसाइलों का टेस्ट हेनान द्वीप और पारसेल द्वीप के बीच किया है। कुछ दिन पहले अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर रोनाल्ड रीगन ने पारसेल द्वीप के पास ही युद्धाभ्यास किया था। माना जा रहा है कि उसी का जवाब देने के लिए चीन ने मिसाइल टेस्ट के लिए इस जगह को चुना था।
अमेरिका ने चीन की 24 कंपनियों को किया बैन
अमेरिका ने चीन की 24 कंपनियों उस सूची में डाल दिया है जो चीन की सेना की मदद करती हैं। जिसके बाद ये कंपनियां अमेरिका में अपना बिजनेस नहीं कर पाएंगी। इसके अलावा इन कंपनियों और इनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी जांच भी की जाएगी। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि ये कंपनियां साउथ चाइना सी में ऑर्टिफिशियल द्वीप बनाकर उसके सैन्य अड्डा बनाने में सहायता करती हैं। अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में द्वीपों के निर्माण को लेकर चीन की कई बार आलोचना भी हो चुकी है।
अमेरिकी खोजी विमानों की उड़ान का चीन ने किया विरोध
चीन के सैन्य अभ्यास के दौरान निर्धारित नो-फ्लाई ज़ोन में अमेरिकी वायुसेना के यू-2 जासूसी विमान की कथित घुसपैठ का चीन ने विरोध किया है। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई से सामान्य अभ्यास में गंभीर हस्तक्षेप किया गया। मंत्रालय ने प्रवक्ता वू कीन ने कहा कि यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है। वू ने कहा कि चीन ने इसका कड़ा विरोध किया है और अमेरिका से ऐसी हरकतें रोकने की मांग की है।