इस पॉर्नस्टार को 33 लाख रुपये चुकाएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूरा मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति को पॉर्नस्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को 33 लाख रुपये चुकाने के लिए कहा गया है। ट्रंप के साथ नॉन-डिस्क्लोजर अग्रीमेंट को लेकर कानूनी लड़ाई में हुए स्टॉर्मी के खर्च को वहन करने के लिए ट्रंप को यह राशि चुकानी होगी। दरअसल, स्टॉर्मी का दावा है कि 2006-2007 के बीच उनका ट्रंप के साथ अफेयर था और उन्हें अपने संबंधों पर चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे।
चुनाव से पहले दिए थे पैसे
स्टॉर्मी ने ट्रंप के पूर्व पर्सनल सेक्रटरी माइकल कोहेन के साथ नॉन-डिस्क्लोजर अग्रीमेंट साइन किया था जिससे रिलीज होने के लिए उन्होंने 2018 में केस किया था। कोहेन ने 2016 के अमेरिकी चुनाव से 11 दिन पहले स्टॉर्मी को 1.3 लाख अमेरिकी डॉलर दिए थे। हालांकि चुनाव के बाद डैनियल्स ने अग्रीमेंट रद्द करने के लिए केस कर दिया।
ट्रंप के वकीलों की दलील खारिज
स्टॉर्मी का केस ट्रायल या समझौते से पहले ही रद्द कर दिया गया क्योंकि दोनों पक्ष पहले ही इस पर अपनी चुप्पी तोड़ चुके थे। ट्रंप के वकीलों ने दावा किया कि स्टॉर्मी ने केस जीता नहीं, इसलिए उन्हें वकीलों की फीस देने का कोई मतलब नहीं है लेकिन जस्टिस रॉबर्ट ब्रॉडबेल्ट III ने इस बात को नहीं माना। ट्रंप के वकीलों ने यह भी दलील दी कि स्टॉर्मी ने यह साबित नहीं किया है कि ट्रंप खुद नॉन-डिस्क्लोजर अग्रीमेंट का हिस्सा थे, जिसे ‘डेविड डेनिसन’ के नाम पर किया गया है कि लेकिन जज ब्रॉडबेल्ट ने कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि कोहेन ने ट्रंप के लिए ही डेनिसन नाम का इस्तेमाल किया।
अडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं स्टॉर्मी
इस बारे में ट्रंप या वाइट हाउस से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन स्टॉर्मी ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। स्टॉर्मी अडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। अब वह स्ट्रिप क्लब अपीयरंस और शोज का प्रमोशन करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया शो ‘स्पूकी बेब्स पैरानॉर्मल शो’ शुरू किया हा जिसमें वह इन्वेस्टिगेटर्स के साथ मिलकर भूतों को खोजती हैं और जिंदा लोगों के सवालों के जवाब देती हैं।