कोरोना के खिलाफ प्रभावी दवा की खोज, संक्रमितों की बचेगी जान

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
की खोज कर रहे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें एक ऐसी दवा मिली है जो इस वैश्विक महामारी के खिलाफ कारगर हो सकती है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अत्याधुनिक कंप्यूटर सिमुलेशन का उपयोग करने पर यह जानकारी मिली है कि एब्सलेन () दवा कोरोना वायरस को मेजबान कोशिकाओं में बढ़ने से रोकने में सक्षम है।

कोरोना के प्रोटीन पर हमला करती है यह दवा
जर्नल साइंस एडवांसेज में प्रकाशित इस अध्ययन में कोरोना वायरस के मुख्य प्रोटीज एमप्रो की जांच की गई। एमप्रो कोरोना वायरस के जीवन चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, अमेरिका में शिकागो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की जांच में पता चला है कि एमप्रो कोरोना वायरस के जेनेटिक मेटेरियल से प्रोटीन बनाने की क्षमता को सुविधाजनक बनाता है। जिससे कोरोना वायरस मेजबान सेल में अपनी प्रतिकृति का निर्माण करता है।

कोरोना के खिलाफ प्रभावी तरीके से कर रही काम
वैज्ञानिकों ने मॉडलिंग जैविक अणुओं में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए वायरस के खिलाफ संभावित उपयोग के लिए हजारों मौजूदा यौगिकों की तेजी से जांच की। जिसमें उन्होंने पाया कि एब्सलेन (Ebselen) नाम की दवा एमप्रो के खिलाफ प्रभावी तरीके से काम कर रही है। इस दवा में एंटी वायरल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेटिव, जीवाणुनाशक और सेल-सुरक्षात्मक गुण होते हैं।

क्लिनिकल ट्रायल में इंसानों पर सुरक्षित यह दवा
शोधकर्ताओं के अनुसार, एब्सलेन (Ebselen) का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा को विशेषकर बायपोलर डिसॉर्डर और सुनाई न देने पर प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दवा के कई क्लिनिकल ट्रायल ने मनुष्यों में उपयोग के लिए इसे सुरक्षित साबित कर दिया है।

वर्तमान में इनसे किया जा रहा कोरोना का इलाज

रेमेडिसविर
वर्तमान में कई देश कोरोना के उपचार के लिए रेमेडिसविर दवा का उपयोग कर रहे हैं। यह एक एंटी वायरल दवा है जो इबोला के इलाज के लिए बनाई गई थी। लेकिन उस समय इस दवा ने काम नहीं किया था। अब यह दवा कोरोना के रोगियों पर सकारात्मक असर कर रही है। यह दवा कोरोना से मरीजों के मरने की दर को 30 से 60 फीसदी तक कम कर रही है।

ब्लड प्लाज्मा
कोरोना का दूसरा इलाज ब्लड प्लाज्मा है। जो अभी कोरोना वायरस के प्रायोगिक उपचार के लिए अनुमोदित है। इस इलाज को सुरक्षित भी माना गया है, लेकिन यह कितनी अच्छी तरह से काम करता है, इसकी अभी भी जांच चल रही है।

डेक्सामेथासोन
सस्ती स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को भी ब्रिटेन में कोरोना का इलाज करने में प्रभावी पाया गया है। इस दवा का अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, इस दवा के प्रभाव को लेकर भी अभी रिसर्च जारी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.