चीन ने फिर की गलवान हिंसा की जांच की मांग

चीन ने फिर की गलवान हिंसा की जांच की मांग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
चीन ने एक बार फिर गलवान में 15 जून को हुई हिंसा को लेकर उल्टा भारत पर आरोप लगाए हैं। भारत में चीनी दूतावास की मासिक पत्रिका चाइना-इंडिया रिव्यू के जुलाई अंक में कहा गया है कि भारत को 15 जून को गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के मामले की जांच करानी चाहिए। दोनों देशों के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इसका कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है।

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बातचीत का जिक्र
इस पत्रिका में 17 जून को चीन के विदेश मंत्री वांग यी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फोन पर हुई बातचीत का भी जिक्र किया गया है। जिसमें एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री को दो टूक लहजे में आक्रामकता के लिए चीनी सेना को दोषी बताया था। इस बातचीत के दौरान चीनी विदेश मंत्री ने भारतीय सेना पर सीमा पार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने भारत से कार्रवाई की मांग भी की थी।

चीन बोला- रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं
इसमें यह भी कहा गया है कि भारत को सीमा विवाद के कारण चीन से अपने रिश्ते खराब नहीं करने चाहिए। हर देश के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने आपसी संबंधों को लेकर एक विजन रखा है, इसी पर हमें आगे बढ़ना चाहिए।

पैंगोंग और देपसांग इलाकों में अब भी गतिरोध
बता दें कि पैंगोंग और देपसांग दो ऐसे इलाके हैं जहां दोनों देशों की सेनाएं अब भी आमने-सामने जमी हुई हैं। कई दौर की मैराथन बातचीत के बाद भी चीन इन इलाकों से पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ है। पैंगोंग सो एरिया में चीनी सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) लंबे वक्त से भारतीय इलाके में 8 किलोमीटर तक घुसी हुई है। भारत चाहता है कि पैंगोंग सो झील के उत्तरी इलाके में तैनात PLA के 3 हजार से ज्यादा सैनिक अपनी पुरानी स्थिति यानी सिरिजप-1 और 2 में लौट जाएं। कई राउंड की बातचीत में भी चीन इस पर राजी नहीं हुआ है।

पैंगोंग सो में मौजूदा स्थिति
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट Detresfa की सैटलाइट तस्वीर के अनुसार, फॉक्सहोल पॉइंट के पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की उपस्थिति बनी हुई है। वहीं इस कैंप से कुछ किलोमीटर पीछे चीनी सेना के सपोर्ट कैंप भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ भारतीय सैनिक भी फिंगर 2 और फिंगर 3 के बीच में धन सिंह थापा पोस्ट की तरफ पीछे हटे हैं। इस इलाके में भारत परंपरागत तौर पर फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करता आया है जबकि चीन के सैनिक इस फिंगर से पीछे पेट्रोलिंग करते थे।

देपसांग एरिया में क्या है पेच
पैंगोंग सो एरिया की तरह ही देपसांग में भी गतिरोध बना हुआ है। यहां चीनी सैनिकों ने पट्रोलिंग पॉइंट 10, 11, 12 और 13 पर भारतीय सेना की पट्रोलिंग को रोकना जारी रखा है। इन चारों पॉइंट्स पर इंडियन आर्मी परंपरागत तौर पर पेट्रोलिंग करती आई है। गलवान के उत्तर में स्थित देपसांग रणनीतिक तौर पर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी वजह यह है कि यह काराकोरम दर्रे से सटे रणनीतिक तौर पर अहम दौलत बेग ओल्डी पर भारत के पोस्ट के करीब है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.