​पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव

​पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल आइसोलेशन में चले गए। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,21,000 के पार चले गये हैं और यहां 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए।’ वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 78 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 4,551 हो गई है। वहीं देश में संक्रमण के कुल 2,21,896 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 1,13,623 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में पहली बार ठीक हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों से अधिक है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.