पूरी दुनिया में जितना असर हमारा, उतना चीन-रूस का नहीं : ओबामा

पूरी दुनिया में जितना असर हमारा, उतना चीन-रूस का नहीं : ओबामा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज शिकागो में विदाई भाषण देते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है.उन्होंने कहा कि बदलाव तभी होता है जब आम आदमी इससे जुड़ता है. आम आदमी ही बदलाव लाता है. हर रोज मैंने लोगों से कुछ न कुछ सीखा. हमारे देश के निर्माताओं ने हमें अपने सपने पूरे करने के लिए आजादी दी. हमारी सरकार ने यह प्रयास किया कि सबके पास आर्थिक मौका हो. हमने यह भी प्रयास किया कि अमेरिका हर चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार रहे.

रंगभेद पर सिर्फ कानून से काम नहीं चलेगा
रंगभेद पर अपने विचार रखते हुए ओबामा ने कहा कि अब स्थिति में काफी सुधार है जैसे कई सालों पहले हालात थे अब वैसे नहीं हैं. हालांकि रंगभेद अभी भी समाज का एक विघटनकारी तत्व है. इसे खत्म करने के लिए लोगों के हृदय परिवर्तन की जरूरत है, सिर्फ कानून से काम नहीं चलेगा.

मेरे कार्यकाल में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं
पिछले 8 सालों में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं हुआ. अमेरिका पर हमला करने वाला कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता.

अमेरिकी मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव को नकार दें
उन्होंने अमेरिकी जनता से अपील की कि अमेरिकी मुस्लिमों के खिलाफ किसी प्रकार के भेदभाव को नकार दें.

भाषण के दौरान भावुक हुए ओबामा, मिशेल और उनकी बेटियां
भाषण के दौरान बराक ओबामा भावुक हो गए. यह देख उनकी बेटी और पत्नी मिशेल की आंखों में आंसू आ गए. ओबामा ने कहा कि वे अपने परिवार की वजह से अच्छे राष्ट्रपति बन सके.

ओबामा के भाषण के मुख्य अंश

अमेरिकी जनता ने बराक ओबामा के पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि लोगों के संदेश से मिशेल और मैं काफी भावुक हुए.
शिकागो में लोगों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि घर आकर अच्छा लग रहा है.
आज मेरे लिए सबको धन्यवाद देने का दिन है.
बतौर राष्ट्रपति आठ साल में मैंने जनता से किए सारे वादे पूरे किए.
10 दिनों में यहां सत्ता हस्तांतरण होगा
लोगों की वजह से अमेरिका एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र बना है.
व्यापार में केवल खुलापन ही नहीं होना चाहिए बल्कि वह न्यायसंगत भी होना चाहिए.
अगर हम सबके लिए मौके उपलब्ध नहीं कराएंगे तो भविष्य में दिक्कत ही पैदा होंगी.
अगर हम अप्रवासियों के बच्चों में निवेश नहीं करेंगे तो हम अपने बच्चों का भविष्य खऱाब करेंगे
पिछले 8 सालों में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं हुआ
पिछले सालों में सभी वर्गों की आय में समान वृद्धि हुई
मैंने राजनीति में पैसे के बढ़ते असर को कम किया

गौरतलब है कि हाल में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रैट्स को हार का सामना करना पड़ा था और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी. डेमोक्रैट्स की ओर से हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं. 20 जनवरी 2017 को ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन होगा.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.