जिनपिंग मिलती थी शक्ल, चीन ने किया बैन
चीन के एक मशहूर ओपरा सिंगर को ऑनलाइन सेंसर कर दिया गया है क्योंकि वह चीन के राष्ट्रपति की तरह दिखते थे। चीन पर आरोप लगता रहा है कि वह जिनपिंग की छवि को कायम रखने के लिए हद से ज्यादा सख्ती अपनाता है। इससे पहले देश में काल्पनिक कैरेक्टर विनी द पूह (Winnie the Pooh) को भी बैन कर दिया गया था क्योंकि इंटरनेट पर जिनपिंग की तुलना उससे की जाने लगी थी।
जिनपिंग से सिर्फ कनेक्शन…
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि 63 साल के लिउ केकिंग के टिक-टॉक (Tik Tok) जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Douyin पर अकाउंट को कई बार ब्लॉक किया जा चुका है क्योंकि वह ‘जिनपिंग के लुक्स का उल्लंघन करते हैं।’ केकिंग बर्लिन में रहते हैं और उनके Douyin अकाउंट पर 41,000 फॉलोअर्स हैं। वह इस पर सिंगिंग ट्यूटोरियल्स शेयर करते हैं और उनके कॉन्टेंट से जिनपिंग का कनेक्शन सिर्फ इतना है कि वह खुद जिनपिंग की तरह दिखते हैं।
इसलिए बैन कर दिया गया अकाउंट
रेडियो फ्री इंटरनैशनल के मुताबिक 10 मई को केकिंग ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने बताया कि ‘छवि के उल्लंघन’ की वजह से उनका अकाउंट सेंसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके अकाउंट को इसलिए रिपोर्ट और बैन कर दिया गया क्योंकि उनकी प्रोफाइल पिक्चर से उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज दे दिए हैं और अप्रूवल का इंतजार कर रहा हूं।’
उन्होंने बताया कि यह तीसरी बार है कि उनका अकाउंट बैन किया गया है। यह क्लिप डिलीट कर दी गई है। केकिंग ने बताया कि उन्होंने दूसरा अकाउंट खोला लेकिन उसे भी डिलीट कर दिया गया। वह फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं लेकिन कई कॉमेंट्स अभी भी ब्लॉक हैं।