लद्दाख तनाव: अब भी बढ़ती दिखी चीनी सेना
लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेनाएं पीछे हटाने की भारत और चीन की सहमति के बावजूद आए दिन चीन के नए ठिकाने उस इलाके में दिखाई दे रहे हैं। चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पार करने का आरोप भारत पर मढ़ रहा है जबकि सैटलाइट तस्वीरों से पता चल रहा है कि उसने अपनी सेना हटाने की जगह बढ़ाना शुरू कर दिया है।
कोंगका और हॉटस्प्रिंग्स में बढ़े समूह
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने गलवान घाटी की ताजा सैटलाइट तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि चीन ने कोंगका और हॉटस्प्रिंग्स इलाके में पिछले हफ्ते में PLA (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) सपॉर्ट कैंप्स बढ़े हैं। इससे पहले सामने आईं तस्वीरों में दिखाई दिया था कि गलवान में झड़प की जगह के पास ही बचाव के लिए बंकर बना रहा है। इस जगह पर चीन ने छोटी-छोटी दीवारें और खाई बनाई हैं। वहीं, पैन्गॉन्ग सो झील इलाके में भी छोटे समूह बढ़ते देखे गए।
चीन पर नहीं दायित्व
दूसरी ओर भारत में चीन के राजदूत
(
) से जब यह पूछा गया कि मौजूदा विवाद का हल कैसे हो, तो उन्होंने यह कहकर टेंशन और बढ़ा दी है कि ‘इसका दायित्व चीन पर नहीं है।’ वेइडोंग ने भारतीय सेना पर उलटा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना ने LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पार की थी और चीन के बॉर्डर की रखवाली करने वाले दस्ते पर हमला बोला था।
वेइडोंग ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने ही दोनों देशों के बीच तय अग्रीमेंट को तोड़ा है। हम भारत से अपील करते हैं कि वह इसकी जांच कराए। दोनों सेनाओं के बीच गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।