बीसीसीआई ने विशेष आम बैठक स्थगित की
मुंबई : आलोचनाओं से घिरी बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति के सुझाये गये व्यापक सुधारों पर विचार के लिये बुलायी गयी अपनी अहम विशेष आम बैठक (एसजीएम) आज तकनीकी आधार पर स्थगित कर दी.
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को क्रिकेट बोर्ड को चेताया था कि अगर वह लोढ़ा पैनल द्वारा सुझाये गये सुधारों को लागू करने में विफल रहता है तो या तो ‘रास्ते पर आये’ या फिर सजा के लिये तैयार रहे. इसके बाद एसजीएम में बीसीसीआई की भविष्य की रणनीति तैयार करने की उम्मीद थी. पता चला है कि एसजीएम के स्थगित होने का कारण बीसीसीआई की सदस्य इकाईयों का बैठक में अधिकार पत्र के साथ नहीं आना है. बैठक में उपस्थिति एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्हें अपनी संबंधित इकाईयों से उचित अधिकार पत्र के साथ आने को कहा गया है. ”
बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय में लोढा पैनल की सिफारिशों को चुनौती देते हुए पुनरीक्षा याचिका दायर की थी लेकिन अब उसके पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं. लोढ़ा समिति ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय को बीसीसीआई द्वारा किये गये विभिन्न उल्लघंनों के बारे में बताया जो पैनल की सिफारिशों के खिलाफ थे, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने बोर्ड को फटकार लगायी. बीसीसीआई के पास स्थिति रिपोर्ट का जवाब देने के लिये छह अक्तूबर तक का समय है.