विपक्षियों को कोरोना से संक्रमित कर रहे पाक पीएम?

विपक्षियों को कोरोना से संक्रमित कर रहे पाक पीएम?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
से विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं के संक्रमित होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। विपक्ष ने एकजुट होकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान को राजनीतिक हथियार की तरह प्रयोग कर रहे हैं। नवाज शरीफ के भाई और विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुलकर पीएम पर निशाना साधा है। दोनों ही नेताओं ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे।

कैसे हुए विपक्षी नेता कोरोना संक्रमित?
दोनों नेताओं ने अलग-अलग दावा किया कि उन्हें जबरदस्ती राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश होने के लिए मजबूर किया गया। इसी दौरान वे संक्रमण की चपेट में आए। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ और यूसुफ रजा गिलानी ने यहां तक कहा कि सरकार को पहले से पता था कि एनएबी के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं इसके बाद भी उन्हें पेश होने के लिए मजबूर किया गया।

शहबाज शरीफ ने पहले ही की थी अपील
शहबाज शरीफ ने एक बयान में कहा था कि मीडिया में यह जाहिर है कि एनएबी के कुछ अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित हैं। कृपया यह ध्यान दें कि मैं कैंसर से पीड़ित रह चुका हूं और 69 साल का हूं। मुझे यह सलाह दी गई है कि अपने शरीर की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता को ध्यान में रखते हुए कम से कम ही बाहर निकलूं। लेकिन मुझे जबरदस्ती पेश होने के लिए मजबूर किया गया।

पाकिस्तान में कई राजनेता कोरोना से संक्रमित
पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और शहबाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान में कई राजनेता कोरोना से संक्रमित हैं। इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और इमरान सरकार में रेल मंत्री शेख राशिद अहमद भी शामिल हैं। एक प्रांतीय मंत्री समेत कम से कम चार सांसदों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

पाकिस्तान में कोरोना के कुल मामले 1,35,702 हुए
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,35,702 पर पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना के कारण मृतकों की संख्या भी बढ़कर 2,593 पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कहां- कितने कोरोना संक्रमित
देश में अब तक आए 1,35,702 मामलों से में पंजाब में 50087, सिंध में 51518, खैबर पख्तूनख्वा में 17,450, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 574 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 88 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *