एक्सिस-माई इंडिया सर्वे: यूपी में खिलेगा कमल, बीजेपी को बंपर सीटें

एक्सिस-माई इंडिया सर्वे: यूपी में खिलेगा कमल, बीजेपी को बंपर सीटें
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सियासी ‘ड्रामे’ का सीधा-सीधा फायदा आगामी यूपी चुनाव में अगर किसी दल को होगा तो वो है भारतीय जनता पार्टी। एक्सिस-माई इंडिया का ताजा सर्वे तो कम से कम यही कहता है। सर्वे के मुताबिक यूपी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी। उसे 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 206 से 216 सीटें मिलेंगी।

वहीं, अंदरुनी कलह सपा के लिए मुश्किलें खड़ी करती दिख रही हैं। सर्वे के मुताबिक सपा अपनी मौजूदा स्थिति में 92-97 सीटों के अनुमान के साथ दूसरे नंबर पर दिख रही है जबकि बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर खिसक गई है। बीएसपी 79-85 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 5-9 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी का पलड़ा सभी दलों पर भारी पड़ता दिख रहा है।

यूपी का अगला मुख्यमंत्री कौन हो, तो सर्वे में 33 फीसदी प्रतिभागियों ने अखिलेश को अपनी पहली पसंद बताया जबकि दूसरे नंबर पर मायावती रहीं। मायावती 25 फीसदी प्रतिभागियों ने पहली पसंद बताया। हालांकि, सर्वे में प्रदेश में कानून-व्यवस्था को संभालने में सबसे सक्षम नेता मायावती को माना है। 48 फीसदी प्रतिभागियों ने इस मामले में मायावती को पहली पसंद बताया। वहीं, 28फीसदी ने अखिलेश को कानून-व्यवस्था से निपटने के मामले में सबसे बेहतर बताया। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह को 20फीसदी प्रतिभागियों ने अगले मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद बताया। बता दें कि बीजेपी ने अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है।

12 दिसंबर-24 दिसंबर के बीच किए गए इस सर्वे में यूपी की 403 विधानसभा सीटों में 35 सीटों को रैंडमली सेलेक्ट किया गया, जिसमें 8480 लोगों से बातचीत के सैंपल के आधार पर एक्सिस-माई इंडिया ने ये ओपिनियन पोल तैयार किया है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया है। यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 11 फरवरी को 73 सीटों पर, 15 फरवरी को 67 सीटों पर, 19 फरवरी को 69 सीटों पर, 23 फरवरी को 53 सीटों पर, 27 फरवरी को 52 सीटों पर, तो 4 मार्च को 49 सीटों पर और आखिरी चरण में 8 मार्च को 40 सीटों पर चुनाव होंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.