US: न्यूयॉर्क में जुटे प्रदर्शनकारी, 6 घंटे का कर्फ्यू

US: न्यूयॉर्क में जुटे प्रदर्शनकारी, 6 घंटे का कर्फ्यू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अश्वेत अमेरिकी की पुलिस हिरासत में मौत पर अमेरिका में उबाल आया हुआ है। सोमवार को प्रदर्शनकारी न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर पर जुट गए। प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटती देख शहर में रात 11 से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है।

इससे पहले वाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनों के दौरान झड़प में खुफिया सेवा के 50 से अधिक अधिकारी घायल हो गए। प्रदर्शकारियों ने कैलिफोर्निया, फिलाडेल्फिया और बोस्टन में लूटपाट की। लुईसविले में पुलिस के हाथों एक प्रदर्शनकारी के मारे जाने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने न्यू यॉर्क शहर में गुची और चैनल के कई स्टोर में तोड़फोड़ की। फिर वहां से सामानों को लूट लिया।


उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘…यूं इस दर्द को कम किया जा सकता है’

टाइम्स स्क्वेयर पहुंचने से पहले न्यू यॉर्क में प्रदर्शनकारियों ने ब्रूकलिन और विलियम्सबर्ग पुलों पर मार्च किया। कार ट्रैफिक के लिए मैनहटन पुल को कुछ देर के लिए बंद रखा गया। उधर, पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को एक प्रदर्शन स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस आक्रोश को एक मकसद में बदलकर ही इस दर्द को कम किया जा सकता है।

यह है पूरा मामला
दरअसल बीते 25 मई को 20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने हिरासत में लिया था। फ्लॉयड की दर्दनाक मौत से अमेरिकी गुस्से में हैं। घटना का वीडियो सामने आया जिसमें एक पुलिसकर्मी 7 मिनट तक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया। जॉर्ज यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया। George की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार से खिलाफ इंसाफ की मांग करते हुए सड़कों पर हैं। विरोध प्रदर्शन राजधानी वॉशिंगटन तक पहुंच गए और राष्ट्रपति के घर वाइट हाउस को बंद करना पड़ा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.