लंदन के कैफे में दिखे नवाज शरीफ, उठे सवाल

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लाहौर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एक ताजा तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गए हैं। नवाज की उनके परिवार के साथ लंदन के एक कैफे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इस पर लोगों ने सवाल किया है कि अगर वह लंदन में घूम पा रहे हैं तो देश वापस क्यों नहीं आ रहे हैं। नवाज पिछले साल नवंबर में लंदन गए थे जब कोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते के लिए इलाज करने के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी थी।

बेटी ने किया बचाव
हाल ही में उनकी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है जिसमें वह परिवार के साथ बैठे दिख रहे हैं और उनकी सेहत भी ठीक लग रही है। इस पर लोगों ने सवाल किया है कि आखिर वह पाकिस्तान वापस क्यों नहीं आ रहे हैं। नवाज की बेटी मरयम ने इसे उनके पिता को बदनाम करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि नवाज के समर्थक उन्हें बेहतर सेहत में देखकर खुश हैं।

जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट
उधर, पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में बतौर आरोपी पेश नहीं होने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। इस्लामाबाद की अदालत ने शुक्रवार को शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ विदेशी मेहमानों से कथित रूप से लक्जरी वाहन और अन्य उपहार हासिल करने के मामले में सुनवाई की।

नियमों के तहत ये सभी उपहार राज्य की संपत्ति हैं। भ्रष्टाचार निरोधी निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 2 मार्च को मामला दर्ज किया था और न्यायधीश सैयद असगर अली ने 15 मई को तीन नेताओं और अन्य आरोपियों- ओमनी समूह के ख्वाजा अनवर मजीद और अब्दुल घनी मजीद- को समन जारी किया था। गिलानी और घनी अदालत के समक्ष पेश हुए जबकि शरीफ और जरदारी नहीं आए। पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने का आवेदन दिया था जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया, लेकिन शरीफ की ओर से कोई पेश नहीं हुआ जिसके बाद न्यायाधीश ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.