अश्वेत की मौत पर कैसे झुलस रहा अमेरिका

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अश्वेत अमेरिकन George Floyd की हिरासत में लिए जाने के बाद हुई दर्दनाक मौत से अमेरिका गुस्से में हैं। घटना का वीडियो सामने आया जिसमें एक पुलिसकर्मी 7 मिनट तक George के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया। George यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मुझे सांस नहीं आ रही है’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया। George की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार से खिलाफ इंसाफ की मांग करते हुए सड़कों पर हैं। विरोध प्रदर्शन राजधानी वॉशिंगटन तक पहुंच गए और राष्ट्रपति के घर वाइट हाउस को बंद करना पड़ा। तस्वीरों में लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इमारत को आग के हवाले करने के बाद उसके सामने खड़े होकर अपने गुस्से का इजहार करता प्रदर्शनकारी।

मिनेसोटा के मिनियापोलिस में जलाई जा रहीं गाड़ियां। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है। फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था- ‘उसने कहा, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’, ‘जॉर्ज के लिए न्याय’। उन्होंने नारे लगाए, ‘न्याय नहीं, शांति नहीं’ और कहा, ‘उसका नाम पुकारो। जॉर्ज फ्लॉयड।’

कैलिफॉर्निया के ओकलैंड की तस्वीर जहां आगजनी के बीच से एक प्रदर्शनकारी ने जलता हुआ बोर्ड निकाल लिया। अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए और पुलिस की कार तोड़ने लगे। उन्होंने एक कार को आग लगा दी। लोगों ने सीएनएन मुख्यालय में प्रतीकात्मक लोगो के चिह्न को स्प्रे से पेंट कर दिया और एक रेस्टोरेंट में घुस गए।

प्रदर्शनकारियों ने यूजीन के जेफरसन सेंट में वेस्ट 7 एवेन्यू को ब्लॉक करने के लिए आगजनी कर दी। अटलांटा में जारी हिंसा को लेकर पुलिस के प्रवक्ता कार्लोस कैम्पोस ने ईमेल के जरिए दिए बयान में कहा कि इस हिंसा में तीन अधिकारियों को चोट पहुंची और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई।

हिरासत में लिए जाने पर अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के डिविजन ऑफिसरों पर चिल्लाता प्रदर्शनकारी। प्रदर्शनकारी वाइट हाउस के लिए मार्च कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने हिरासत में ले लिया गया। उधर, अटलांटा में उपद्रवियों ने अधिकारियों पर बोतलें फेंकीं और नौकरी छोड़ने को लेकर नारेबाजी की।

वाइट हाउस के बाहर जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान सीक्रेट सर्विस ऑफिसर के सामने खड़ा प्रदर्शनकारी। अमेरिका में दूसरी जगहों पर और भी आक्रामक प्रदर्शन हुए हैं। अटलांटा में ही प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर बी बी बंदूक (एयर गन) से गोली दागी और उनपर पत्थर, बोतलें और चाकू फेंके।

कैलिफॉर्निया के ओकलैंड में कचरे के डिब्बे में लगी आग के सामने डटे प्रदर्शनकारी। पुलिस अधिकारी जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों में शामिल लोगों से पीछे हटने की अपील करते रहे लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.