Brexit: EU से बात करने जाएंगे ब्रिटेन के PM

Brexit: EU से बात करने जाएंगे ब्रिटेन के PM
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लंदन
के (EU) से अलग होने () को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुद ब्रसेल्स जाएंगे। ब्रिटेन ने 31 जनवरी, 2020 को EU को छोड़ दिया था लेकिन साल के खत्म होने तक ट्रांजिशन पीरियड चलेगा और उसकी सदस्यता की मुख्य शर्तें लागू रहेंगी। इससे पहले दोनों के बीच ट्रेड डील की कोशिश की जा रही है। वहीं, यूरोपियन यूनियन की कोशिश है कि ब्रिटेन का ट्रांजिशन पीरियड बढ़ाया जा सके लेकिन ब्रिटेन इसके लिए तैयार नहीं है।

ट्रेड-सिक्यॉरिटी को लेकर डील
जॉनसन के साथ ब्रिटेन की ओर से समझौता करा रहे डेविड फ्रॉस्ट भी जाएंगे। दोनों नेता यूरोपियन कमीशन और काउंसिल के प्रेजिडेंट्स से मिलकर ट्रेड डील संबंधी गतिरोध को खत्म करने की कोशिश करेंगे। 2021 से ट्रेड से लेकर सिक्यॉरिटी तक हर मुद्दे पर नये समझौते पर बातचीत की डेडलाइन जून में खत्म हो रही है। इस दौरान ब्रिटेन ब्रसेल्स के साथ नई फ्री ट्रेड डील करना चाहता है।

ब्रिटेन नहीं बढ़ाना चाहता ट्रांजिशन पीरियड
इससे पहले EU की ओर से समझौता करा रहे माइकल बार्नियर ने कहा था कि यूनियन दो साल के लिए में देरी के लिए तैयार है। बार्नियर का कहना है कि दोनों पार्टियां चाहें तो बातचीत करके ट्रांजिशन पीरियड को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, फ्रॉस्ट ने साफ कह दिया था कि ब्रिटेन की सरकार एक साल से ज्यादा ट्रांजिशन पीरियड में रहने के लिए तैयार नहीं है। कैबिनेट ऑफिस मिनिस्टर गोव ने यह माना है कि बचे हुए वक्त में किसी व्यापार समझौते पर पहुंचना बिलकुल मुमकिन है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.