उ. कोरिया: भागे पति-पत्नी, बिना सुनवाई मिली मौत
से भागने की कोशिश में एक पति-पत्नी को मार दिया गया। वे अपने 14 साल के भतीजे के साथ भाग रहे थे जब फायरिंग स्कॉड ने उन्हें मार दिया। वे देश में लगे कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रैंगयांग प्रांत के हेनसान में अपने घर से भाग रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक वे अपने भतीजे को उसके पैरंट्स के पास साउथ कोरिया भेजना चाहते थे। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया शुरुआत से इस बात से इनकार करता रहा है कि वहां कोई भी कोरोना वायरस का केस है लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
बिना सुनवाई ली जान
सीमा पर कोरोना वायरस की वजह से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पति-पत्नी को सीमा पार करने के लिए गिरफ्तार किया गया। भतीजे को उम्र कम होने की वजह से छोड़ दिया गया लेकिन बिना किसी सुनवाई के दंपति को मार दिया गया। बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से उनके काम को नुकसान हो रहा था जिससे दोनों बेहद परेशान थे। जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया के अधिकारी सार्वजनिक तौर पर इस बात को नहीं मान रहे हैं कि देश में कोरोना कोई केस है लेकिन अंदरूनी इलाकों में जाकर लोगों को सावधान रहने के लिए कह रहे हैं।
देश में कोरोना नहीं?
वहीं, फरवरी में देश के अधिकारियों की एक मीटिंग की तस्वीर सामने आई थी जिसमें सबने मास्क लगा रखे थे। तब सवाल उठे थे कि जब देश में इन्फेक्शन नहीं है तो अधिकारियों ने मास्क क्यों लगाए। वहीं, चीन के साथ लगी सीमा को भी बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि कोरोना के सामने इन्फेक्शन की बात स्वीकार करके कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं।
(Source: DailyMailUK)