चीन ने भारत से पोर्क आयात पर लगाया बैन, LAC तनाव का असर?

चीन ने भारत से पोर्क आयात पर लगाया बैन, LAC तनाव का असर?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
चीन ने भारत से सुअर या जंगली सुअर से जुड़े किसी भी उत्पाद के आयात पर बैन लगाने का फैसला किया है। उसकी ओर से कहा गया है कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर (ASF) से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। आधिकारिक मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी कि संबंधित मंत्रालयों की ओर से इस बारे में नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, इसे लद्दाख में भारत और चीन के बीच LAC पर जारी तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चीन भारत पर वहां अवैध निर्माण का आरोप लगा रहा है।

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस महीने की शुरुआत में स्वाइन फीवर का पहला केस असम में मिला था। चीन के ASF बचाव और नियंत्रण को शुरुआती नतीजे म्ले हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि साल की शुरुआत से सुअरों को इलाज की जरूरत हो गई है और इनके मरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

यह बीमारी पहले चीन के लिआओनिंग प्रांत में अगस्त 2018 में पाई गई थी। इसके बाद से 2019 में पोर्क की कीमत औसतन 51.77 युआन (USD 7.10) प्रति किलो हो गई थी। चीन की ज्यादातर आबादी के लिए पोर्क अहम आहार है।

सीमा पर तनाव
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच संबंधों में कुछ तनाव आया है। चीन आरोप लगा रहा है कि भारत ने लद्दाख में अवैध निर्माण कराया है और उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने सैनिक तैनात कर रखे हैं। इस बीच, अमेरिका भी इसमें कूद गया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भारत ने उन्हें साफ इनकार कर दिया है और कहा कि चीन के साथ बातचीत जारी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.