बढ़ सकती हैं केजरीवाल सरकार की मुश्किलें,सात मामले पहुंचे CBI के पास
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तल्खी के कई मौके देखने को मिले. हाल ही में लेफ्टिनेंट गवर्नर पद से इस्तिफा देने वाले जंग ने जाते-जाते आम आदमी पार्टी सरकार को टिस दे गए. खबर है कि दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल ने अपना कार्यकाल समाप्त करने से पहले सीबीआई को दिल्ली सरकार के खिलाफ सात मामले भेज चुके थे.
तत्कालीन उप राज्यपाल नजीब जंग ने पद छोड़ने से पहले, दिल्ली सरकार के कथित भ्रष्टाचार से संबंधित सात मामले सीबीआई को भेजे थे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने संदर्भ के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जबकि एक मामले में प्राथमिक जांच (पीआई) दर्ज की गई है. सूत्रों ने बताया कि चार मामले एजेंसी के समक्ष विचाराधीन हैं.
सीबीआई ने हाल में ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी निकुंज अग्रवाल के खिलाफ केज दर्ज किया है. शुक्रवार को सीबीआई ने निकुंज अग्रवाल के दिल्ली सचिवालय में मौजूद दफ्तर पर छापा भी मारा था. बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों पर डीटीसी, महिला आयोग, वक्फ बोर्ड में अनियमितता का आरोप है.