रधानमंत्री को घोषणाएं सभी वर्गों की आर्थिक बेहतरी में लाएगी बड़े बदलाव: डॉ रमन सिंह
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और सूक्षम, मध्यम और लघु उद्योगों के लिए घोषित की गयी योजनाओं से उनका मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। इन योजनाओं का देश के समग्र विकास को गति प्रदान करने में दूरगामी परिणाम होगा। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार अपने ईमानदार नागरिकों के साथ है और दुर्जनों को सही रास्ते पर लाने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि अपने ऐतिहासिक संबोधन में प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर अपने दृष्टिकोण के माध्यम से देश के नागरिकों के विकास के सपने को साकार करने और समाज के सभी वर्गों की आर्थिक बेहतरी के लिए ठोस रणनीति को सामने रखा है। देश के किसानों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और गरीबों की आर्थिक बेहतरी की दृष्टि से आने वाला नया वर्ष 2017 बड़े परिवर्तन लाने वाला साबित होगा। उन्होंने इन वर्गों के विकास के लिए बड़ी रियायतों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि मैं समाज के सभी वर्गों के आर्थिक विकास के लिए अपनायी जाने वाली प्रधानमंत्री की रणनीति और कुशल क्रियान्वयन की योजना के लिए प्रधानमंत्री को सेल्यूट करता हूं।