9000 साल से 'नींद में' है सूरज, कम रोशन
पृथ्वी पर जीवन का सबसे बड़ा आधार है लेकिन एक ताजा स्टडी की मानें तो करीब 9000 साल से सूरज ‘नींद में’ है। जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टिट्यूट के ऐस्ट्रोनॉमर्स ने सूरज और उससे मिलते-जुलते सितारों को स्टडी किया है और पाया है कि सूरज की रोशनी पांच गुना कम हो गई है। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के केपलर स्पेस टेलिस्कोप से लिए गए डेटा के आधार पर यह स्टडी की गई थी।
दूसरे सितारे ज्यादा ऐक्टिव
हमारी आकाशगंगा मिल्की वे के सितारों के तापमान, उम्र और रोटेशन के आधार पर सूरज की तुलना की गई। रीसर्चर्स के मुताबिक यह साफ नहीं है कि सूरज 9,000 साल से ‘शांत’ हो गया है या इन सितारों से हमेशा से ही कम रोशन था। इंस्टिट्यूट के डॉ. अलेग्जेंडर शाप्रियो ने बताया, ‘हम यह देखकर हैरान थे कि ज्यादातर सितारे सूरज से ज्यादा ऐक्टिव हैं।’ स्टडी के लेखक डॉ टीम रेनहोल्ड के मुताबिक सूरज हजारों सालों से शांत होता जा रहा है और इसलिए सही तस्वीरें नहीं मिलती हैं।
फिलहाल ऐसा ही रहेगा
1610 के बाद से सूरज के स्पॉट्स के रेकॉर्ड्स रखे जा रहे हैं। रेनहोल्ड का कहना है कि सूरज की लाइफ को देखते हुए 9,000 बहुत कम वक्त है। फिलहाल यह तो पता नहीं लगाया जा सकता कि इससे पहले सूरज कैसा था लेकिन दूसरे सितारों से इसकी ऐक्टिविटी की तुलना की जा सकती है। इसकी कम ऐक्टिविटी का कारण क्या है, यह फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है। इस बात का अंदाजा जरूर लगाया गया है कि आने वाले 11 सालों में यह ऐक्टिविटी ऐसी ही रहे वाली है।
(Source: DailyMailUK)