धरती के इन हिस्सों तक अभी नहीं पहुंचा है कोरोना
इन जगहों पर नहीं है कोरोना
वहीं, पैसिफिक के छोटे आइलैंड जैसे नाउरू, किरबती और सोलोमन आइलैंड्स भी कोरोना की जद से बाहर हैं। लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में जनवरी और फरवरी में वायरस नहीं पहुंचा था लेकिन इसके बाद वहां तेजी से फैलने लग गया। वहीं, पांच देश ऐसे हैं जहां से कोरोना खत्म कर दिया गया है। ये हैं अंगीला, ग्रीनलैंड, करेबियन आइलैंड ऑफ सेंट बार्ट्स ऐंड सेंट लूसिया और यमन।
पूरी दुनिया में फैला
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर किसी देश ने एक भी केस रिपोर्ट नहीं किया है तो वहां कोई केस हुआ ही न हो। जैसे नॉर्थ कोरिया का दावा है कि वहां कोरोना का कोई केस नहीं है जबकि उसके तीन पड़ोसियों, चीन, रूस और साउथ कोरिया में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस देखे गए हैं। वहीं, एशिया में वायरस दो वेव्स में पहुंचा जबकि यूरोप में फरवरी में वायरस पहुंचना शुरू हुआ था।