बिहार में सड़क किनारे मिला 500 के पुराने नोटों से भरा बोरा

बिहार में सड़क किनारे मिला 500 के पुराने नोटों से भरा बोरा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गोपालगंज. बिहार में नोटबंदी को लेकर राजद का विरोध जारी है. नोटबंदी पर लगातार लालू प्रसाद पीएम मोदी और केंद्र सरकार के फैसले पर हमलावर बोल  रहे हैं. इसी बीच बिहार के गोपालगंज जिले से कालाधन को कुड़े में डालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के बैकुंठपुर में कुड़े के पास खेल रहे बच्चों को लाखों रुपये के पुराने पांच सौ के नोट बोरे में फेके हुए मिले हैं. पांच सौ के नोटों की संख्या कितनी है, यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन नोटों की संख्या ज्यादा है और उसे बोरे में भरकर सड़क के किनारे कुड़े के ढेर में फेंका गया था.

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे. ठीक उसी वक्त उन्हें एक बोरे पर नजर पड़ी, जिसमें से कुछ रुपये झांक रहे थे. बच्चों ने उत्सुकतावश बोरे को देखा, तो उनकी आंखें फटी रह गयी. बोरे में पांच सौ के पुराने नोट ठूस,-ठूसकर भरे हुए थे. नोट टुकड़े में बंटे हुए थे. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने नोट बरामद किया और उसे अपने साथ ले गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *