झारखंड के गोड्डा ललमटिया में खदान धंसा

झारखंड के गोड्डा ललमटिया में खदान धंसा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गोड्डा. गोड्डा जिले के राजमहल परियोजना के ललमटिया में गुरुवार शाम खदान धंसने से वहां काम पर लगाये गये करीब 35 डंपर, चार पे लोडर और करीब 40 कर्मचारी व मजदूर 300 मीटर गहरी खाई में दब गये हैं. इस खदान को इसीएल ने महालक्ष्मी खनन कंपनी को लीज पर दे रखा था. गुरुवार को काम के दौरान ही खदान धंस गयी. एसपी ने कहा है कि इस बारे में इस बारे में इसीएल द्वारा सूचना दी गयी है.

इस घटना से वहां के कर्मचारियों व मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि एक ओवर मैन एम नारायण यादव को जख्मी हालत में वहां से निकाला गया है. उसका इलाज ऊर्जा नगर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. देर रात तक खदान से कर्मचारियों व मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी था. अभी कितने लोगों की मौत हुई हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. बता दें कि करीब छह माह पहले इसी खदान में एक ड्रील मशीन डूब गयी थी. अब इस घटना ने सबको झकझोर दिया है. घटना के बाद से वहां के मजदूर खासे आक्रोशित हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.